Microsoft IT outage: आईटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में 19 जुलाई को आई बड़ी तकनीकी खराबी के चलते कंपनी को 23 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं, कंपनी के शेयर की कीमत 0.71 प्रतिशत कम हो गई है। आईटी सिस्टम क्रैश के कुछ घंटों बाद ही कंपनी की वैल्यूएशन में 18 बिलियन पौंड का नुकसान देखा गया है।
IT आउटेज से पहले 3.27 ट्रिलियन डॉलर थी Microsoft की मार्केट वैल्यू
इन्वेस्टमेंट डेटा प्लेटफॉर्म Stocklytics के एनालिसिस से पता चलता है कि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर की कीमत 19 जुलाई को सुबह 10.09 बजे 443.52 डॉलर से गिरकर 440.37 डॉलर के करीब पहुंच गई। बता दें कि टेक दिग्गज Apple के बाद माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल लेवल पर सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है। आईटी आउटेज से पहले इसकी मार्केट वैल्यू 3.27 ट्रिलियन डॉलर थी। लेकिन गड़बड़ी के बाद इसे भारी-भरकम नुकसान हुआ है।
माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी का असर Worldwide
Stocklytics के एक प्रवक्ता के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई इस तकनीकी खराबी का असर वर्ल्डवाइड देखा गया। दुनियाभर की कंपनियों को इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब Microsoft जैसी मेजर ग्लोबल कंपनियों में चीजें गलत होती हैं, तो उसका बड़ा असर निवेशकों पर भी पड़ता है।