बहरीन में 24 वर्षीय कामगार को अवैध काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी प्रवासी पर यूएस से ड्रग इंपोर्ट करने का आरोप लगा है। आरोपी पर Marijuana और Hashish इंपोर्ट करने का आरोप लगा है। आरोपी के पास Crystal Meth बरामद किया गया है जिसे बेचने का आरोप उसपर है।
कस्टम अधिकारियों ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में लोक अभियोजन के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि आरोपी को कस्टम ऑफिसर ने गिरफ्तार कर लिया है। वह यूएस से आया था। आरोपी के पास herbal substances पाया गया था जिसके बाद पता चला कि वह marijuana था। जब आरोपी वह पैकेट कलेक्ट करने आया तब ही गिरफ्तार कर लिया गया और Anti-Narcotics Directorate को सौंप दिया गया।
पूछताछ ने आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह ड्रग का इस्तेमाल करता है और बेचता है। उसके पास 938.8 grams हशीश और 77.45 grams crystal meth बरामद किया है। आरोपी के पास 257.2 Bahraini dinars भी कैश में बरामद किया गया है।