आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly Elections 2022) को लेकर पक्ष-विपक्ष में आरोपों को दौर जारी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) की ‘अब्बा जान’ वाली विवादास्पद टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी( Rahul Gandhi ) ने निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर योगी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘जो नफरत करें, वो योगी कैसा। इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा कि ‘अगर अपराधियों और बदमाशों के साम्राज्य को कुचलने से नफरत है तो यह नफरत अनवरत जारी रहेगी।’
सीएम योगी की ‘अब्बा जान’ टिप्पणी पर बवाल
सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘अब्बा जान’ वाले बयान को लेकर विपक्षी दल उनकी आलोचना कर रहे हैं। इससे पहले 12 सितंबर को, योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार की निंदा करते हुए कहा था, ‘‘अब्बा जान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे। पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था। अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था। आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने अंधाधुंध राशन वितरित किया है। उनकी इन टिप्पणियों को कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर NC ने ‘सांप्रदायिक और घृणित’ बताया है।
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ”2017 से पहले गरीबों को राशन क्यों नहीं मिला? नेपाल और बांग्लादेश में राशन पहुंच जाता था। अपने पिता को अब्बाजान कहने वाले एक खास तबके को फायदा पहुंचाते थे। जाति आधारित नियुक्ति सूचियां हुआ करती थी। भाजपा सरकार में निष्पक्ष नियुक्तियां हो रही हैं और युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
अपनी “अब्बा जान” टिप्पणी के बाद, सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खिलाफ तीखा हमला करते हुए दावा किया था कि “बिच्छू जहां भी होगा, वह काटेगा”। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर तालिबान समर्थक, जातिवादी, वंशवादी होने और भगवान राम के भक्तों को गोली मारने का आरोप लगाते हुए यूपी के लोगों से विधानसभा चुनावों में भाजपा पार्टी को फिर से सत्ता में लाने का आग्रह किया।