उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अब मशहूर बुलडोजर फिर से सक्रिय हो गया है। बुलडोजर ने मंगलवार को फरार गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की अवैध फैक्ट्री व बाजार को तोड़कर अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराया। पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मंगलवार सुबह मेरठ के टीवी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में बुलडोजर से पहुंचे और उस पार्क को खाली कराया जिस पर बद्दो और उसके आदमियों का अवैध कब्जा था।
मेरठ पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “धीरे-धीरे भू-माफियाओं ने उस पर कब्जा कर लिया और रेणु गुप्ता नाम के नाम से एक इमारत बना ली। मेरठ विकास प्राधिकरण ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए विध्वंस का आदेश दिया।” इससे पहले भी मेरठ पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण ने बदन सिंह बद्दो के करोड़ों रुपये के भवनों को भी गिराया था।
वहीं, आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से बुलडोजर का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नौजवान बुलडोजर के टैटू हांथों में बनवा रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा की शानदार जीत के बाद वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में जश्न मनाया गया। हाल के दिनों में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फिर से वापसी पर जगह-जगह बुलडोजर पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया। इसी क्रम में वाराणसी में भाजपा के समर्थकों ने अपने हांथों बुलडोजर का टैटू बनवाया है।