विराट कोहली की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। लेकिन जब बात टॉस जीतने की हो, तो भारतीय कप्तान इस मामले में बेहद बदकिस्मत रहें हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। कोहली का रूठा लक टीम इंडिया पर भारी पर सकता है क्योंकि इस ग्राउंड पर पहले दिन अक्सर पिच गेंदबाजों को मदद करती है।
इंग्लैंड में विराट कोहली लगातार आठवीं टॉस हार गए
इससे पहले 2018 में हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी विराट एक भी टॉस जीतने में नाकाम रहे थे। उसके बाद हाल ही में न्यूज़ीलैंड के साथ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम इंडिया के कप्तान टॉस हार गए। इस तरह कुल मिलाकर किंग कोहली इंग्लैंड में लगातार आठ टॉस हार चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैंस कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि उम्मीद छोड़ दें, तुमसे ना हो पाएगा’।
I want to see Kohli winning toss more than Kohli winning an ICC Trophy😅
— Eswar Abhilash (@1849Abhi) August 12, 2021
इशांत शर्मा की वापसी, अश्विन को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह
विराट कोहली और इंडियन टीम मैनेजमेंट ने चोटिल शार्दूल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को टीम में जगह दी है। वहीं पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravi Ashwin) को इस मुकाबले में भी नजर अंदाज किया गया है।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (सी), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (डब्ल्यू), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन