UP Police encounter data: यूपी में सात सालों में पुलिस ने एनकांउटर का रिकॉर्ड बनाया है। हर 13वें दिन पुलिस ने एक एनकाउंटर राज्य में किया है। यूपी पुलिस ने 207 नामी अपराधियों को मार गिराया है। अपराधियों से हुए एनकाउंटर में कम से कम 17 पुलिसवालों ने अपनी जान भी गंवाई हैं।
सात साल में 13 हजार के करीब एनकाउंटर
यूपी सरकार ने रिकॉर्ड्स को माने तो पुलिस ने सात सालों में 12964 एनकाउंटर किए हैं। इसमें 207 लिस्टेड क्रिमिनल्स को मार गिराया है। जबकि 17 पुलिसवालों की भी जान गई है। एनकाउंटर्स का यह रिकॉर्ड 20 मार्च 2017 से पांच सिंतबर 2024 तक का है। मारे गए अपराधियों में अधिकतर 75 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये के इनामिया थे।
मेरठ पुलिस एनकाउंटर करने में सबसे अव्वल
मेरठ जोन की पुलिस एनकाउंटर करने में सबसे टॉप पर है। सात सालों में इस जोन में 3723 एनकाउंटर हुए हैं। इसमें 66 क्रिमिनल्स को पुलिस ने मारने का दावा किया है। जबकि 7017 अपराधियों को अरेस्ट किया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सात सालों में एनकाउंटर में 27117 अपराधियों को अरेस्ट किया गया है। जबकि 1601 क्रिमिनल्स इन एनकाउंटर्स में जख्मी हुए हैं। डीजीपी ने कहा कि इन एनकाउंटर्स को सुप्रीम कोर्ट की तय गाइडलाइन का कहीं से उल्लंघन नहीं किया गया है। एक भी मामला सात सालों में सामने नहीं आया जिसमें यह कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय ने इसे गलत ठहराया हो।
सात सालों में 1601 पुलिसवालों ने खाई गोलियां, 17 की मौत
पुलिस ने दावा किया है कि एनकाउंटर में 1601 पुलिसवालों को गोलियां लगी हैं जबकि 17 पुलिसवालों की जान गई। यह एनकाउंटर यूपी पुलिस व एसटीएफ ने तमाम बार मिलकर किया है। यूपी पुलिस चीफ ने कहा कि एसटीएफ के अलावा जिला और कमिश्नरेट की पुलिस गैंगेस्टर्स के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं।