UP बोर्ड से जुड़े छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। जानकारी है कि 18 जून को इंटर और हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हाई स्कूल का 18 जून को 2 बजे नतीजा आएगा और इंटर का उसी दिन शाम 4 बजे परिणाम आएगा। बता दें कि इस बार कुल 51 लाख 92 हज़ार 616 छात्रो का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद आप UP बोर्ड की वेब साइट www.upmsp.edu.in पर विजिट कर नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड की 2021 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
UP Board Result 2022: कैसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- ‘यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022’ या ‘यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022’ के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
बिना रिएग्जामिनेशन के पूरी हुई बोर्ड परीक्षा
उल्लेखनीय है कि पहली बार बोर्ड परीक्षा बिना रिएग्जामिनेशन के पूरी हुई है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर रिजल्ट तैयार कर लिया है। यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में कराई गई थी। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था।