यूपी में अगले साल विधान सभा के चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी इसके लिए तैयारियों में जुट गए हैं.
वर्ष 2012 में साइकल से किए गए यूपी भ्रमण की तरह इस बार भी वे यूपी के दौरे पर निकल पड़े हैं. इस बार यूपी भ्रमण के लिए उन्होंने क्रांतिरथ तैयार करवाया है. अखिलेश यादव बुधवार को उन्नाव जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने निषाद समुदाय के बड़े नेता रहे मनोहर लाल की प्रतिमा का अनावरण किया.
‘बीजेपी ने सभी लोगों को दिया धोखा’
अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वे उन्नाव में जनसभा करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. प्रशासन ने कहा कि कार्यक्रम में केवल 50 लोग मौजूद रह सकते हैं. इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल और प्रशासन के निर्देशों का ध्यान में रखते हुए बेहद कम लोगों के साथ कार्यक्रम किया गया.
‘निषाद समाज के बड़े नेता थे मनोहर लाल’
उन्होंने कहा कि हम हर जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चुनाव में जा रहे हैं. बीजेपी (BJP) ने सभी को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल निषाद समाज के बड़े नेता थे. उन्होंने हमेशा गरीब, पिछड़ों और दलितों के हक की आवाज़ उठाई. वे जाति के बंधन को तोड़ने वाले बड़े नेता थे.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अगर प्रदेश में एसपी की सरकार बनती है तो सभी ग़रीबों को 3 लाख रूपये की लागत वाला लोहिया आवास उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही उस घर की बिजली भी मुफ़्त होगी.
‘बिजली के लिए बड़ा ऐलान करेगी एसपी’
उन्होंने दिल्ली की तरह प्रदेश में मुफ़्त बिजली उपलब्ध करवाने के सवाल पर कहा कि एसपी (SP) के घोषणापत्र का इंतज़ार कीजिए. बिजली के क्षेत्र में उनकी ओर से बड़ा ऐलान किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि वे विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना के पीक दौर में सरकार ने लोगों की कोई मदद नहीं की और अब वे राज्यसभा में झूठ बोल रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई.