एलियंस को लेकर आये दिन कुछ न कुछ खुलासे होते रहते है। Pentagon की UFO report ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है। इसी बीच हॉर्वर्ड (Harvard ) के Professor Avi Loeb का दावा है कि दूसरे ग्रहों के लोगों की सभ्यता हमसे काफी पुरानी है, ऐसे में वोड्रोन्स (Drones) के ज़रिये हम पर नज़र रखते हैं। इन्हीं ड्रोन्स (Drones) को हम UFO समझते हैं।
हॉर्वर्ड (Harvard) के प्रोफेसर और UFO एक्सपर्ट Avi Loeb का मानना है कि एलियंस की सभ्यता हमारी सभ्यता से काफी पुरानी है और UFO उनकी artificial intelligence से बने हुए ड्रोन हो सकते हैं। इसके ज़रिये वो धरती पर नज़र रखते हैं। दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में से एक Harvard के प्रोफेसर के इस दावे को सिरे से नकारा नहीं जा सकता है। अगर इसे सच मानें तो ये बात भी स्वीकारनी होगी कि ब्रह्मांड में मानव सभ्यता के अलावा भी कुछ सभ्यताएं सदियों से अस्तित्व में हैं।
एलियंस की सभ्यता मानव सभ्यता से पुरानी
प्रोफेसर Avi Loeb ने कहा कि धरती की सभ्यता से भी सदियों पहले की सभ्यताएं ब्रह्मांड में मौजूद हैं। Avi Loeb प्रोजेक्ट के तहत इस बात को लेकर रिसर्च हो रही है कि एलियंस की उत्पत्ति कब और कहां हुई? साल 2018 में प्रोफेसर लोएब ने इस बात को लेकर दावा किया था कि धरती के पास से गुजरने वाले Oumuamua आसमान में एलियन सभ्यता का ही कूड़ा-कचरा है। द सन से बात करते हुए उन्होंने इस बात का दावा किया है कि कुछ चीजें हो सकती हैं, जो काफी पुरानी हों। जैसे सूरज की उत्पत्ति से पहले भी तमाम तारें अरबों साल पहले पैदा हुए। इसी तरह कुछ सभ्यताएं भी मानव सभ्यता से सदियों से पहले पैदा हुई हैं।
UFO नहीं AI वाला Drone
प्रोफेसर लोएब कहते हैं कि सदियों का वक्त काफी होता है जिसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला स्पेसक्राफ्ट कैमिकली तैयार किया जा सके। तारों के बीच आपस की दूरी काफी ज्यादा है। प्रोफेसर लोएब का दावा है कि इस बात के बारे में भी कल्पना कर सकते हैं कि सदियों पुरानी सभ्यताओं ने किस तरह के उपकरणों का इस्तेमाल किया होगा। वे मानते हैं कि किसी भी इतनी पुरानी सभ्यता के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ऐसे ड्रोन तैयार करने के लिए सदियों का वक्त काफी है।
प्रोफेसर लोएब का ये दावा ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिका की UFO Report दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। कुछ दिन पहले ही एक और यूएफओ एक्पर्ट्स ने दावा किया था कि एलियंस की टेक्नॉलजी इतनी एडवांस है कि वो धरती को किसी अखरोट की तरह फोड़ सकते हैं।