संयुक्त अरब अमीरात में लोगों को चेतावनी दी गई है कि आरोपी नकली वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों में सोशल मीडिया की मदद से लोगों को आगाह करने की कोशिश की है। इंस्टाग्राम के जरिए Abu Dhabi Judicial Department (ADJD) ने बताया है कि आरोपी उन लोगों को निशाना बना रहे हैं जो इस्तेमाल किया गया बाइक और कार्ड जैसी प्रोडक्ट्स को बेचते हैं।
नकली अकाउंट बनाकर पीड़ितों के साथ करते हैं संपर्क
इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी नकली अकाउंट बनाकर पीड़ितों के साथ संपर्क करते हैं और फिर सौदा होने के बाद नकली चेक थमा देते हैं। निवासियों से अपील की गई है कि वह इस तरह के फ्रॉड में न फंसे।
बचने के लिए सुझाए गए उपाय
अधिकारियों के द्वारा इस तरह की फ्रॉड से बचने के लिए कुछ उपाय सुझाए गए हैं जैसे कि कहा गया है कि आधिकारिक छुट्टी के दिन किसी तरह का लेनदेन न करें और न ही डील पक्की करें। पूरा पेमेंट मिलने के बाद ही प्रोडक्ट डिलीवर करें। इसके अलावा न ही कोई चेक करें।