अपने पहले ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद पहली बार ट्वीट कर लोगों का शुक्रिया किया है। 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर इतिहास रचने वाले नीरज ने कहा कि अभी भी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वो गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने इस शानदार सफर में साथ देने वाले सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा किया है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का पहला ट्वीट
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने लिखा, ”अभी भी इस पर यकीन करना मुश्किल है। पूरे भारत और उसके बाहर, आपके समर्थन और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है। ये पल हमेशा मेरे साथ रहेगा।”
शनिवार, 7 अगस्त को पानीपत के नीरज चोपड़ा ने फाइनल मैच के अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी पर रॉकेट जैसा भाला थ्रो कर पूरे भारत को झूमने का मौका दे दिया। 13 साल बाद भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिला। इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था।
टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन
इस साल भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक में अपने खेल से सबको प्रभावित किया है। इस बार इंडियन प्लेयर्स ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया है। भारत इस ओलंपिक में सात मेडल के साथ अंक तालिका में 48वें नंबर पर है।
टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग) – सिल्वर मेडल
लवलीना बोरगोहेन (बॉक्सिंग) – कांस्य पदक
पीवी सिंधु (बैडमिंटन) – कांस्य पदक
पुरुष हॉकी टीम – कांस्य पदक
बजरंग पुनिया (रेसलिंग) – कांस्य पदक
रवि दहिया (रेसलिंग) – सिल्वर मेडल
नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रो) – गोल्ड मेडल