बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के फिटनेस ट्रेनर कैजाद कपाड़िया (Kaizzad Capadia) का 49 साल की उम्र में आज निधन हो गया। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रेनर के अचानक निधन को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दी है। एक्टर के फिटनेस करियर में ट्रेनर कैजाद कपाड़िया का अहम रोल था। अपने ट्रेनर को याद करते हुए टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर दिवगंत ट्रेनर की तस्वीर साझा की और लिखा, “आपको शांति मिले सर !!” ट्रेनर के अचानक निधन की वजह को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।
कैजाद मुंबई के ‘K11 एकेडमी ऑफ फिटनेस साइंसेज’ के मालिक थे। उन्होंने टाइगर श्रॉफ जैसी बॉलीवुड हस्तियों सहित कई लोगों को ट्रेनिंग दी है। टाइगर की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में बी-टाउन के कई सेलेब्स ने दुख जताया है।
इससे पहले कैजाद ने एक इंटरव्यू में एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर के रूप में अपने स्ट्रगल का जिक्र किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, “सबसे पहले, मैं खुद को एक सेलिब्रिटी ट्रेनर नहीं मानता। मुझे नहीं लगता यह कोई बड़ा लक्ष्य है। K11 फिटनेस एकेडमी में मेरे छात्रों को अपने लक्ष्यों के लिए प्रेरित करने के लिए क्लास कराए जाते हैं। उन्होंने कहा था, “एक सेलिब्रिटी ट्रेनर बनने की ख्वाहिश न रखें। इसके बजाय एक ट्रेनर बनने की ख्वाहिश रखें, जो अपने आप में एक सेलिब्रिटी हो।”
उन्होंने आगे कहा था, “मेरे लिए, कोई भी व्यक्ति जो मेरी फीस भरने को तैयार है, वह सेलिब्रिटी है। सेलेब्स खासकर एक्टर, एक्ट्रेस और मॉडल्स के साथ मुझे कोई परेशानी नहीं होती। उनका करियर उन्हें चलाता है। इसलिए वो बहुत कुछ दांव पर लगाकर हमेशा बेहद प्रेरित और अनुशासित होते हैं। डायट और वर्कआउट में तो वो अपना 100% देते हैं।
वहीं टाइगर श्रॉफ के फिल्मों फ्रंट की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार पिछले साल बागी 3 में नजर आए थे। फिलहाल वो ‘हीरोपंती’ की सीक्वल ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में हैं। टाइगर अहमद खान की बागी 4 में और कृति सनोन के साथ ‘गणपथ’ में भी दिखाई देंगे।