खाना आर्डर और वितरण सेवा से जुड़ी स्विगी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने डिलिवरी भागीदारों के लिए देश में बिजली चालित वाहनों के परिवेश और बैटरी अदला-बदली स्टेशन बनाने को लेकर रिलायंस बीपी मोबिल्टी लि. (आरबीएमएल) के साथ समझौता किया है। स्विगी ने एक बयान में कहा कि उसने कार्गो ई-साइकिलों के जरिये ऑर्डर की पूरी डिलिवरी को सक्षम करने के लिए हीरो लेक्ट्रो और गस्त डिस्पैच लॉजिस्टिक्स के साथ भी करार किया है।
इस कदम को लेकर निति आयोग के कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कान्त ने कहा कि देश के सतत और पर्यावरण अनुकूल वाहन अपनाने की दिशा में जारी प्रयासों के साथ भारतीय उद्योग को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में काम करना जारी रखना चाहिए।
स्विगी के मुख्य सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘‘स्विगी का बेड़े के डिलिवरी वाहन प्रतिदिन औसतन 80-100 किमी की यात्रा करते हैं और लाखों ऑर्डर वितरण करते हैं। हम पर्यावरण पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के प्रति जागरूक हैं और इसके लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका न केवल पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा बल्कि डिलिवरी साझेदारों की भी कमाई बढ़ेगी। रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश सी मेहता ने कहा, “… हम एक मजबूत और टिकाऊ बुनियादी ढांचा स्थापित कर रहे हैं जिसमें ईवी चार्जिंग केंद्र और बैटरी अदला-बदली स्टेशन शामिल हैं। हमें विश्वास है कि स्विगी और उनके डिलिवरी भागीदार हमारे बैटरी अदला-बदली स्टेशनों के व्यापक नेटवर्क से लाभान्वित होंगे।“