शाहरुख खान के परिवार के लिए आज का दिन बेहद खास है। 27 दिनों के बाद उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में बेल मिली जिसके बाद बेसब्री से उनका परिवार अपने दिल के टुकड़े से मिलने का इंतजार कर रहा है। इस बीच आर्यन खान की छोटी बहन सुहाना खान ने अपने भाई की जमानत के बाद पहला पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सुहाना ने अपने भाई के लिए खास मैसेज लिखा।
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुहाना खान और आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के साथ मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा- ‘आई लव यू।’
सुहाना के इस पोस्ट से आप समझ सकते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में वो अपने आप को किस तरह से संभाल रही होंगी। फिलहाल आर्यन खान को बेल मिल चुकी है। शुक्रवार को बेल ऑर्डर आने के बाद आर्यन खान जेल से जमानत पर रिहा हो जाएंगे। इस वक्त आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।