सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों के मंच के पास दलित व्यक्ति लखबीर सिंह (Lakhbir Singh Murder Case) की हत्या का मामला सियासी तूल पकड़ चुका है। इस हत्याकांड को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जो सिंघु बॉर्डर पर हुआ, वो हम सभी ने देखा है। गौरव भाटिया (BJP Spokesperson Gaurav Bhatia) ने कहा कि एक दलित भाई को निर्मम तरीके से मार दिया जाता है। ये वो अराजक तत्व हैं, जो किसानों (Farmers) के कंधों पर अपनी बंदूके रखकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। इसी के साथ गौरव भाटिया ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस (Congress) आज तालिबानी सोच के साथ खड़ी है?
कांग्रेस वर्किंट कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘क्या ऐसी तालिबानी सोच की जो घटना सामने आई है और कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इतना भी समय नहीं है कि वो इस पर चर्चा करे। क्या कांग्रेस पार्टी आज तालिबानी सोच के साथ खड़ी है?’
बीजेपी प्रवक्ता ने इस घटना को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत पर भी निशाना साधा। भाटिया ने कहा, ‘राकेश टिकैत ने कहा है कि आयोजकों की कोई जिम्मेदारी नहीं है। देश की जनता पूछ रही है कि अगर आप एक प्रदर्शन का आयोजन करते हैं और उसमें तिरंगे का अपमान किया जाता है, अराजकता फैलाई जाती है, दलित युवक की हत्या कर दी जाती है, तो प्रदर्शन का आयोजन करने वालों की जिम्मेदारी क्या होती है?’
किसानों के मंच का पास मिला था लखबीर का शव
बता दें कि शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक व्यक्ति का शव पुलिस बैरिकेट से लटका मिला था। व्यक्ति की खौफनाक तरीके से हत्या की गई थी। उनके हाथ-पैरों को काटा गया था और शव को बांधकर लटका दिया गया था। मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले लखबीर सिंह के रूप में हुई है, जो दलित बताया जाता है। हत्या का आरोप निहंगों पर लगा है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने इस हत्या के बाद मामले से खुद को अलग कर लिया था।
मृत लखबीर सिंह का परिवार मांग रहा इंसाफ
उधर, मृत लखबीर सिंह का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है। इसके साथ ही परिवार आरोप लगा रहा है कि लखबीर को दिल्ली जाने के लिए लालच दिया गया था। लखबीर सिंह के परिवार का आरोप है कि उसे वहां (सिंघु बॉर्डर) जाने का लालच दिया गया था। वहीं लखबीर सिंह की बहन ने कहा, ‘उसने 50 रुपये लिए और कहा कि वह चबल में काम करने जा रहा है और 7 दिनों के बाद वापस आ जाएगा। मुझे लगा कि वह वहां काम करने गया है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए।