एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम पोर्न रैकेट मामले में आने के बाद, अब एक्ट्रेस के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘धोखाधड़ी’ का मामला दर्ज किया जा चुका है। इसी सिलसिले में, यूपी पुलिस बुधवार को शिल्पा के घर मुंबई पहुंची है।
शिल्पा शेट्टी के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज, यूपी पुलिस पहुंची घर
बता दें कि यूपी पुलिस ने शिल्पा के घर जाकर नोटिस दिया है और इस दौरान, उनके साथ मुंबई पुलिस भी मौजूद थी। एक्ट्रेस की मां का नाम भी मामले में सामने आने के कारण, उन्हें नोटिस दिया गया है। शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ लखनऊ में दर्ज मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस ने शेट्टी को खार स्थित उनके घर पर नोटिस दिया है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी पुलिस मुंबई पुलिस के साथ दोपहर करीब 1 बजे शिल्पा के घर पहुंची, उन्हें नोटिस दिया और चली गई
खबरों के अनुसार, शिल्पा और सुनंदा पर ‘करोड़ों रुपए की ठगी’ के आरोप लगे हैं और उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज और विभूतिखंड थाने में दो FIR दर्ज की गई हैं। एक्ट्रेस शिल्पा और उनकी मां पर ‘वेलनेस सेंटर के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है’। बता दें कि आयोसिस वेलनेस सेंटर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की एक फिटनेस चेन है और वह खुद इस कंपनी की चेयरमेन हैं, जबकि उनकी मां कंपनी में डायरेक्टर हैं।
उन दोनों पर कथित तौर पर आरोप है कि ‘वेलनेस सेंटर की ब्रांच खोलने के नाम पर दोनों ने लोगों से करोड़ो रुपये की ठगी की है। दोनों ने पैसा लेकर भी अपना कमिटमेंट पूरा नहीं किया है’। ओमेक्स हाइट्स निवासी ज्योत्सना चौहान ने विभूतिखंड और रोहित वीर सिंह ने हजरतगंज थाने में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।