यूक्रेन में ल्वीव के मेयर एंड्री सदोवयी ने शुक्रवार को ‘टेलिग्राम’ पर कहा कि सैन्य विमानों की मरम्मत करने वाले एक कारखाने पर कई मिसाइलें दागी गई हैं। उन्होंने बताया कि इसी के साथ बसों की मरम्मत करने वाला एक कारखाना क्षतिग्रस्त हो गया है लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि कारखाने में हमले से पहले ही कामकाज बंद कर दिया गया था। यूक्रेन की वायुसेना के पश्चिमी कमान ने फेसबुक पर बताया कि काले सागर से ल्वीव पर मिसाइलें दागी गई हैं।
‘6 में से 2 मिसाइलों को मार गिराया गया’
यूक्रेन एयरफोर्स की पश्चिमी कमान ने कहा कि 6 मिसाइलें दागी गई थी जिनमें से 2 को मार गिराया गया है। मारियुपोल में रूसी सेना के हवाई हमले का शिकार हुए सिनेमाघर में राहत एवं बचावकर्मियों ने अभियान शुरू किया, हमले में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। इस बीच वैश्विक नेताओं ने यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा स्कूलों, अस्पतालों और आवासीय क्षेत्रों में किए गए हवाई हमलों सहित असैन्य स्थलों को निशाना बना कर किए जा रहे हमलों की नये सिरे से जांच करने का आह्वान किया है।
यूक्रेन के कई शहरों में हमले कर रही रूसी सेना
यूक्रेन के एक अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने जीवनकाल में कीव में इस तरह के हालात कभी नहीं देखे थे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी अधिकारी संभावित युद्ध अपराधों का आकलन कर रहे हैं और यदि रूस द्वारा आम नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाकर हमला किये जाने की पुष्टि होती है, तो उसे इसके व्यापक अंजाम भुगतने पडेंगे। यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना की ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। लोग बमबारी और गोलीबारी से बचने के लिए स्कूलों, अस्पतालों और कई सरकारी इमारतों में शरण ले रहे हैं।
मारियुपोल शहर में हुई कई लोगों की मौत
मारियुपोल शहर में रूसी हवाई हमले में कई लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर शहर खारकीव के पास मेरेफा में जब रूसी सेना ने एक स्कूल और एक सामुदायिक केंद्र को निशाना बनाकर हमला किया, तो वहां शरण लिए हुए कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी। यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्निहीव में केवल एक दिन में ही दर्जनों लोगों के शवों को मुर्दाघर में लाया गया। संयुक्त राष्ट्र की राजनीतिक प्रमुख एवं अवर महासचिव रोज़मेरी डिकार्लो ने भी रूसी हमलों में आम नागरिकों की मौत की जांच का आह्वान किया है।
जेलेंस्की ने मदद के लिए बायडेन को कहा थैंक्स
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम संदेश में अतिरिक्त सैन्य सहायता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन का आभार जताया। जेलेंस्की ने रात में अपने वीडियो संबोधन में यह नहीं बताया कि नए पैकेज में क्या चीजें शामिल हैं, क्योंकि वह इस बाबत रूस को जानकारी नहीं देना चाहते हैं। वहीं दुनिया के ‘ग्रुप 7’ (दुनिया के 7 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में बिना किसी कारण के जंग कर रहे हैं।