Russia Ukraine News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने राजधानी कीव को छोड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने अमेरिका के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिसमें उन्हें कीव से सुरक्षित निकालने की बात कही गई थी। लेकिन जेलेंस्की ने कहा-मैं कीव नहीं छोड़ूंगा, मुझे गोला-बारूद चाहिए। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की व्यक्तिगत रूप से कीव की सुरक्षा के प्रभारी हैं और वो कहीं जानेवाले नहीं हैं। इस बीच यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सैनिकों के हमले जारी हैं।
कीव के मध्य इलाके में जबर्दस्त गोलीबारी
राजधानी कीव में रूस की सेना घुस चुकी है वहां उसे यूक्रेन के सैनिकों से भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। कीव के मध्य इलाके में जबर्दस्त गोलीबारी हो रही है। कीव के कई इलाकों में रूस की सेना का कब्जा है और रूस की सेना आगे बढ़ रही है।
जेलेंस्की ने अमेरिकी ऑफर को ठुकराया
इस बीच जेलेंस्की पर मंडराते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने उन्हें सुरक्षित कीव से बाहर निकालने का ऑफर दिया लेकिन जेलेंस्की ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इससे पहले भी उन्होंने वीडियो संदेश में यूक्रेन के नागरिकों से अपील की थी कि अब वक्त आ गया है कि वे हथियार उठा लें।
पुतिन से बातचीत का किया अह्वान
इस बीच शुक्रवार को जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संघर्ष को रोकने के लिए बातचीत करने का आह्वान किया था। इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को जेलेंस्की के हवाले से कहा, ‘पूरे यूक्रेन में लड़ाई चल रही है। आइए बातचीत की मेज पर बैठें।’ रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, पुतिन ने कहा कि मास्को यूक्रेन के साथ उच्च स्तर पर बातचीत के लिए तैयार हैं।