आईपीएल 2022 में आज क्वालीफायर 2 में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग है। जो टीम जीतेगी, वो 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स जहां एक ओर क्वालीफायर 1 हारकर आ रही है और टीम चुंकि नंबर दो पर थी, इसलिए उसे दूसरा मौका मिला है। वहीं दूसरी ओर आरसीबी की टीम एलिमिनेटर में एलएसजी को हराकर आज का मैच खेल रही है। दोनों टीमें पूरा जोर आज के मैच में लगा देंगी। जो टीम हारेगी, उसका आईपीएल का ये सीजन खत्म हो जाएगा।
लंबे इंतजार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और जो भी टारगेट टीम देगी, उसका पीछा राजस्थान की टीम करना पसंद कर रही है। हालांकि आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस हारने के बाद कहा कि वे अगर टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते। यानी टॉस हारकर भी उन्हें जो चाहिए था वो मिल गया है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेट कीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज