इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने खुलासा किया है कि स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान के हालात से चिंतित हैं और वो अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकालने में सक्षम नहीं है। अफगानिस्तान में जारी संकट के कारण काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुनियाभर की उड़ाने प्रभावित हुई हैं। राशिद खान वर्तमान में यूके में हंड्रेड लीग में ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के लिए खेल रहे हैं।
केविन पीटरसन ने स्काई स्पोर्टस पर कहा कि ‘हमने अफगानिस्तानको लेकर बात की। वो चिंतित हैं। वो अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल सकते हैं और उनके लिए बहुत सी चीजें मुश्किल हो रही हैं। ऐसी स्थति में उनके द्वारा इस तरह प्रदर्शन करना शानदार है।’
आपको बता दें कि राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रवेश किया और राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया।
वैश्विक नेताओं से राशिद ने लगाई थी देश के लिए मदद की गुहार
तालिबान के बढ़ते आतंक के बीच 10 अगस्त को अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने ट्वीट कर वैश्विक नेताओं से अपने देश की मदद करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘प्रिय वैश्विक नेताओं! मेरा देश अराजकता में है, बच्चों और महिलाओं सहित हजारों निर्दोष लोग हर रोज शहीद हो जाते हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो जाती है। हजारों परिवार विस्थापित हो जाते हैं। हमें अराजकता में मत छोड़ो। अफगानिस्तान को बर्बाद होने से बचा लीजिए। हम शांति चाहते हैं।’
गौरतलब है कि तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान के शहर पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद अफगान सरकार ने तालिबान के आगे झुकते हुए नजर आई। वहीं इस घटना के बाद अफगान लोग तालिबान के आतंक से बचने के लिए देश छोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसकी वजह से काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।