जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बीजेपी नेता जसबीर सिंह पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। इस हमले में जसबीर सिंह के चार साल के भतीजे वीर सिंह की मौत हो गई है। 5 लोग घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट नाम के संगठन ने ली है। पुलिस के मुताबिक ‘बीजेपी के राजौरी मंडल प्रधान जसबीर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ छत पर बैठे थे। उसी समय आतंकियों ने उनको निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला कर दिया।’ हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
इस हमले के बाद से राजौरी के स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब घाटी में इस तरह का हमला हुआ है। अभी दो दिन पहले अनंतनाग में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लाम रसूल डार कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। बीजेपी के पदाधिकारी होने के अलावा गुलाम रसूल डार सरपंच भी थे। उन्हें पिछले दिनों ही हुए पंचायत चुनावों में चुना गया था। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दुख जताया था।
हाल फिलहाल में घाटी में इन बीजेपी नेताओं पर हमला
- 8 जुलाई 2020- बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके भाई और पिता की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- 4 अगस्त 2020- कुलगाम में आखरन नौपुरा में बीजेपी नेता और सरपंच आरिफ अहमद पर जानलेवा अटैक किया गया था।
- 6 अक्टूबर 2020- गांदरबल में जिला बीजेपी उपाध्यक्ष गुलाम कादिर की हत्या।