उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बाहुबली कहे जाने पर कहा, ”मैं पूरी विनम्रता से बाहूबली शब्द का खंडन करना चाहता हूं। जनता के बीच कड़ी मेहनत और चुनाव से पहले प्रत्याशी का जो व्यवहार है वहीं बना रहे, यही जीत का फॉर्मूला होता है। डर व दहशत से चुनाव नहीं जीते जाते और मेरा अनुरोध है कि बाहुबली शब्द से मुझे संबोधित न करें।”
उन्होंने कहा, ”30 नवंबर 2018 को जब विधानसभा में हमारे 25 वर्ष पूरे हुए तो सभी समर्थकों से राय ली गई। अधिकांश शुभचिंतकों ने यह राय दी कि अपनी पार्टी बनाई जानी चाहिए। ऐसा नहीं था कि किसी राजनीतिक दल में तवज्जो नहीं मिल रही हो या उपेक्षित किया गया हो इसलिए अपना अलग दल बना लिया। हर वर्ग का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। कुंडा में लगभग पौने चार लाख वोटर हैं जिसमें सिर्फ 10 हजार ठाकुर हैं, जो लोग कुंडा विधानसभा को नहीं जानते वे कह सकते हैं कि जातिवाद की वजह से जीत रहे होंगे लेकिन ऐसा नहीं है।”
जब उनसे पूछा गया कि क्यया अबकी बार भी वह निर्दलीय ही लड़ेंगे इस पर उन्होंने कह, हमारा गठबंधन किससे होगा इसपर कोई निर्णय नहीं हुआ है, जैसे ही निर्णय होगा तो आपको बताया जाएगा। सीएम योगी की तारीफ करत हुए राजा भैया ने कहा, ”बुल्डोजर की अगर आप बात करें तो आम जनता में यह पसंद किया जा रहा है, ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि अपराधियों के खिलाफ यह सरकार कार्रवाई कर रही है। कोई भी सरकार हो अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस होना चाहिए। योगी जी का कोई बयान हमने नहीं सुना जिसमें उन्होंने कहा होगा कि हम ठोक देंगे।”
किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा, ”कई दिनों से देश में किसान आंदोलन चल रहा है और वह देश के एक पर्टिकुलर हिस्से में चल रहा है खास तौर पर एक राज्य के लोग उसमें ज्यादा सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश में हम सभी लोग ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं और सबके बाप दादा खेती किसानी ही करते हैं। असली किसान खेतों में काम कर रहा है, उन किसानों की जो मांग है या जो भ्रम फैलाया जा रहा है, कहा जा रहा है कि एमएसपी खत्म हो जाएगी। एमएसपी कभी खत्म नहीं होगी, इस चीज को सरकार कह भी चुकी है लेकिन इसके लिए धरना चल रहा है। असली किसान खेतों में काम कर रहा है धरना नहीं दे रहा। धरने में लोग कोई खालिस्तान की मांग कर रहे हैं, कोई भारत तेरे टुकड़े होंगे कह रहा है, कोई राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर रहा है तो कोई लालकिले पर चढ़ रहा है।”