अश्लील वीडियो बनाने और प्रसारित करने के मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. अश्लील वीडियो मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं तो वहीं इस बीच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उनके घर पहुंची है. राज कुंद्रा के इस घर में क्राइम ब्रांच तलाशी कर रही है. बता दें कि इसी घर में राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी भी रहती हैं.
मुंबई पुलिस ने आज कहा कि इस केस में अंतरराष्ट्रीय लिंक मिल रहे हैं. व्हाट्सएप चैट में, हमने पाया है कि राज कुंद्रा 121 वीडियो को 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने के सौदे के बारे में बात कर रहे थे. यह डील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगती है.
राज कुंद्रा की बढ़ी पुलिस कस्टडी
अश्लील कंटेंट सर्कुलेशन रैकेट मामले में आरोपी राज कुंद्रा को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए उनकी पुलिस कस्टडी को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कोर्ट से कस्टडी को बढ़ाने की मांग की थी. बता दें कि आज राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी. कोर्ट ने राज कुंद्रा के रेयान थार्प की भी पुलिस कस्टडी 27 जुलाई तक के लिए कर दी है.
पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उसे संदेह है कि अश्लील वीडियो से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया गया था. यही कारण है कि राज कुंद्रा के यस बैंक अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका अकाउंट के बीच लेनदेन की जांच की जानी चाहिए.
राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राजकुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. बिजनेसमैन पर अश्लील वीडियो बनाने और प्रसारित करने का आरोप है. बता दें कि उनके खिलाफ पहले ही इस केस में आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि उनके पास इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं. वो इस मामले की जांच कर रहे हैं.