टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय शटलर पीवी सिंधु (Indian shuttler PV Sindhu) ने चीन की ही बिंगजियाओ (China’s He Bingjiao) को 21- 13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। इस कांस्य पदक के साथ, पीवी सिंधु अब ओलंपिक इवेंट में लगातार दो पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं। उनसे पहले पहलवान सुशील कुमार ने दो ओलंपिक पदक- कुश्ती में कांस्य और रजत पदक जीते थे। सिंधु ने पहले 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर पूरा भारत उन्हें बधाई दे रहा है। कई केंद्रीय मंत्रियों और खिलाड़ियों ने भी स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (KOO) के जरिए उन्हें सराहा है।
पीवी सिंधु की मेडल जीत पर देश दे रहा है बधाई
सोशल मीडिया पर लगातार लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। YAS मिनिस्ट्री ने Koo पर सिंधु की जीत पर लिखा- “देश को #IndiaAtTokyo2020 के लिए मिला दूसरा मेडल। पीवी सिंधु ने जीत लिया है Bronze Medal। हमारी चैंपियन को हमारी तरफ से शुभकामनाएं #TeamIndia”
वही अभिनव बिंद्रा ने Koo पर लिखा- “हमें नाज है अपनी गोल्डन गर्ल पर। आपने आज साबित कर दिया Bronze मेडल आपके नाम हुआ। सबकी तरफ से आपको शुभकामनाएं #cheer4sindhu, आप असल में हम सबके लिए एक इंस्पिरेशन हो। #PVSindhu #Tokyo2020 #TeamIndia #Cheer4sindhu”
एथलीट संदीप सिंह ने Koo किया- “@Pvsindhu ने चीन के बिंग जियाओ को हराकर #Bronze जीता। आप चैंपियन को बहुत बधाई! #TeamIndia #IndiaAtTokyo2020 के लिए दूसरा पदक।”
क्रिकेटर रिद्धिमान साहा लिखते हैंः “@pvsindhu1 का लाजवाब प्रदर्शन। आज आपकी इस जीत ने भारत के साथ साथ सभी भारतीयों का सर ऊंचा किया है। एक बेहतरीन जीत। बेहद गर्व का पल।”
एथलीट दिलीप तिर्की ने कू लिया- “#PVSindhu बहुत बहुत शुभकामनाएं #Bronze जीतने के लिए। उम्दा खेली हो आप। आपकी जीत देश के इतिहास में लिखी जायेगी जिसे देश हमेशा याद रखेगा #Tokyo2020 #Cheer4India।” बॉलर ईशान पोरेल ने भी सिंधु को बधाई देते हुए कू किया है।
साथ ही, कई राजनीतिक हस्तियों ने भी सिंधु को बधाई दी है। कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने Koo पर लिखा- “शानदार प्रदर्शन! @Pvsindhu1 को #Bronze जीतने के लिए बधाई। वह पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने #Olympics में दो व्यक्तिगत पदक जीते हैं।”
वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने लिखा: “#PVSindhu को हमारी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं। आपने Bronze मेडल से न केवल जीत हासिल की बल्कि देश का सर गौरव से ऊंचा भी किया है।”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने Koo पर लिखा: “आपने इतिहास रचा है। हमारी तरफ से आपको बहुत बहुत बधाइयां। पीवी सिंधु देश की पहली महिला शटलर हैं जिन्होंने देश को 2 बार ओलंपिक्स में मेडल दिलाया है। आपने देश को आज जश्न मनाने का पूरा मौका दे दिया है।”
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा- “बहुत खूब प्रदर्शन PV Sindhu, आज Bronze Medal की जीत से आपने हमें एक बड़ा कारण दिया है जश्न मानाने का। हमारी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं। #OlympicGames”