Praveen Nettaru Murder: कर्नाटक (karnataka) के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM ) के एक नेता की हत्या कर दी गई। हत्या मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) के नेता की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की बेरहमी से हुई हत्या के विरोध में पोस्ट डाली थी। उन्होंने 29 जून को फेसबुक पर पोस्ट की थी।
बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला
बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) की मंगलवार देर शाम को बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्रवीण बेल्लारे क्षेत्र के पास एक पोल्ट्री की दुकान चलाते थे। दिनभर काम करने के बाद प्रवीण दुकान बंद कर जब घर लौट रहे थे, तभी रात करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के चलते प्रवीण ने दम तोड़ दिया।
कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में डाली थी पोस्ट
प्रवीण ने 29 जून को कन्हैयालाल की हत्या (Kanhaiyalal Murder) के विरोध में जो फेसबुक पोस्ट शेयर की थी, उसमें उन्होंने टेलर कन्हैयालाल के दो चित्र को दिखाया है। एक में कन्हैयालाल को हाथ जोड़े हुए और दूसरे चित्र में सिर तन से अगल है। इसके साथ उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, सिर्फ राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन करने के लिए एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया।
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में एक पोस्ट करने पर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यही नहीं हत्यारों ने घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
हत्या के विरोध में अस्पताल के बाहर देर रात तक प्रदर्शन
बीजेपी नेता की हुई हत्या से तनाव का माहौल पैदा हो गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस हत्या के विरोध में पुत्तुर हॉस्पिटल के बाहर देर रात तक प्रदर्शन किया और प्रवीण के लिए इंसाफ की मांग की। वहीं, हिंदू संगठनों की ओर से आज इस हत्या के विरोध में सुलिया और पुत्तुर में बंद बुलाया गया है। हालात की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस ने इलाके में भारी बंदोबस्त किया है।