वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के मुलाकात और क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लेने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क (New York) पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। यह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का 76वां सत्र है। भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे यूएनजीए में नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का भाषण शुरू होगा। इस दौरान कोरोना वायरस, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी अपनी बात रख सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए भी न्यूयॉर्क पहुंचने पर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘न्यूयॉर्क शहर में उतरा। 25 सितंबर को शाम 6:30 बजे UNGA को संबोधित करूंगा।’
जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक
इससे पहले शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की उनसे पहली मुलाकात थी। इस बैठक के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने अफगानिस्तान में आतंकवाद से लड़ाई के महत्व पर चर्चा की। दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। साथ ही मोदी और बाइडेन ने आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
इसके अलावा मोदी और बाइडेन की मुलाकात के दौरान भारत-अमेरिका डिफेंस संबंधों पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों द्वारा डिफेंस में नए हाई टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने की इच्छा जताई गई। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने के फैसले का स्वागत किया।
3 दिन के दौरे पर अमेरिका में हैं PM मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी 3 दिवसीय दौरे पर 22 सितंबर को अमेरिका रवाना हुए थे। पिछले दो दिनों में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की। पीएम मोदी शनिवार को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिले थे। बाइडेन और कमला हैरिस के साथ नरेंद्र मोदी की ये पहली व्यक्तिगत मुलाकात थी। इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को पीएम मोदी ने क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लिया।