आईपीएल 2021 (IPL 2021) के यूएई लेग में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ होगा। उससे पहले केएल राहुल की अगुआई वाली टीम को बड़ा झटका लगा। उनके टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल 2021 सीजन से बाहर होने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज बैटर ने मानसिक तनाव के कारण बायो-बबल से हटने का निर्णय लिया है। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो केकेआर ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से मात दी थी। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में, केकेआर, अभियान की खराब शुरुआत के बाद, प्ले-ऑफ में जगह बनाने की दौड़ में है।
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 सीजन आसान नहीं रहा है। केएल राहुल की टीम ने कई नजदीकी मैच को गंवा है और अब उनके लिए प्लेऑफ तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है।
कौन होगा क्रिस गेल का रिप्लेसमेंट
गेल ने आईपीएल 2021 के फिर से शुरू होने के बाद से टीम के लिए दो मैच खेले थे और अब वह अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होना चाहते हैं। बबल की थकान का हवाला देते हुए गेल के टीम से हटने के बाद अहम सवाल ये है कि अब उनकी जगह पंजाब की प्लेइंग इलेवन में कौन शामिल होगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में मयंक अग्रवाल चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे, हालांकि, अगर वह टीम में वापसी करते हैं तो वह मंदीप सिंह के लिए सीधे रिप्लेसमेंट होंगे।
अगर पंजाब किंग्स गेल की जगह किसी भारतीय खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं तो सरफराज खान इसके लिए पहले विकल्प हो सकते हैं। लाइनअप में एक अन्य विकल्प आदिल राशिद या क्रिस जॉर्डन होंगे जो बल्लेबाजी और बॉलिंग कर सकते हैं। शाहरुख खान जैसे भारतीय ऑलराउंडर एक और विकल्प हैं क्योंकि वह निचले क्रम में रन बना सकते हैं।