केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया और उनसे जरूरी मरम्मत कार्य कराने का आग्रह किया है।
ट्विटर पर पोस्ट किए गए पत्र में सिंधिया ने कहा, “मैं आपका ध्यान तानसेन रोड, ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति की ओर दिलाना चाहता हूं। उचित रख-रखाव की गैर-मौजूदगी में एस्ट्रो टर्फ (कृत्रिम घास) खत्म हो गई है जिससे खेलने योग्य स्थिति नहीं है। एस्ट्रो टर्फ को अन्य सुविधाओं जैसे कपड़े बदलने के कक्ष/गुसलखाने के नवीनीकरण के साथ बदलने की आवश्यकता है।”
सिंधिया ने वैष्णव को लिखा, “आपसे अनुरोध है कि संबंधित लोगों को मामले को देखने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दें।”
रेल मंत्री ने सिंधिया के पत्र पर ट्विटर पर जवाब दिया और कहा कि स्टेडियम में मरम्मत का काम हाल में शुरू हुआ था और अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।