Patanjali IPO: आजकल लगभग हर कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है.लोगों को काफी दिन से zomato आईपीओ का इंतजार था जिसे अभी देश का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है. अब इसी क्रम में स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) की आयुर्वेद कंपनी पतंजलि (Patanjali IPO Launch Date) भी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. रामदेव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि Patanjali IPO को लेकर इसी साल के अंत तक फैसला लिया जा सकता है.
जानें क्या कहा?
स्वामी रामदेव ने ET को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस साल पतंजलि आईपीओ लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन चालू वित्त वर्ष के अंत तक इस पर निर्णय किया जा सकता है. रामदेव ने कहा कि जल्द ही पतंजलि के आईपीओ पर निर्णय लेंगे. पतंजलि आईपीओ के बारे में इस वित्त वर्ष के अंत तक कोई फैसला लिया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इन दिनों रुचि सोया (Ruchi Soya) के 4,300 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) से पहले विभिन्न संस्थागत निवेशकों से मिलने में व्यस्त हैं. यानी रामदेव पतंजलि के विस्तार पर ध्यान दे रहे हैं.
रामदेव खासकर खाद्य तेल व्यवसाय (Edible oil) को बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रुचि सोया इश्यू (Ruchi Soya issue ) के लिए इंवेस्टर्स अपनी रुचि दिखा रहे हैं. और ये इसकी कीमत सभी शेयरधारकों के हित में तय करेंगे. रामदेव ने कहा कि रुचि सोया में संभावित निवेशकों को खुशी मिल सकती है कि कंपनी खुद को एक प्रमुख एफएमसीजी कंपनी (FMCG) में बदलने का लक्ष्य लेकर चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कमोडिटी व्यवसाय का साइज भी बढ़े.
पतंजलि का टर्नओवर
आपको बता दें कि पतंजलि ने वित्त वर्ष 2021 में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया. इसमें से रुचि सोया ने बिक्री में 16,318 करोड़ रुपये का योगदान दिया. FY20 में बिक्री 25,000 करोड़ रुपये रही, जिसमें से 13,117 करोड़ रुपये का योगदान रुचि सोया ने किया था.