पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने हाल ही में रद्द हुए न्यूजीलैंड और पाक दौरा (New Zealand tour of Pakistan) का आरोप भारत पर लगा दिया है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि स्पष्ट खतरा जिसके कारण न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा अचानक रद्द कर दिया गया था, भारत से उत्पन्न हुआ था। बता दें कि कीवी टीम ने रावलपिंडी में शुरू होने वाले वनडे सीरीज से ठीक पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया था।
चौधरी ने कहा कि न्यूजीलैंड सरकार को धमकी भरा ईमेल भेजने के लिए जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था, उसके मालिक ओम प्रकाश मिश्रा थे, जो मुंबई में रहते हैं।
पाकिस्तान के मंत्री ने कहा, ”18 सितंबर को, इंटरपोल वेलिंगटन ने इंटरपोल इस्लामाबाद को बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला है जो हमजा अफरीदी नाम के एक उपयोगकर्ता के जीमेल खाते से 6:25 न्यूजीलैंड समय पर उत्पन्न हुआ था। ईमेल ने न्यूजीलैंड की टीम को सीधे बम हमलों की धमकी दी। ईमेल भेजे जाने से ठीक 15 मिनट पहले आईडी बनाई गई थी।”
चौधरी ने आगे कहा कि यह ईमेल भारत में एक संबद्ध डिवाइस से वीपीएन का उपयोग करके भेजा गया था, जिसमें सिंगापुर का आईपी पता दिखाया गया था। डिवाइस में 13 अन्य आईडी भी हैं, जिनमें से सभी का नाम भारतीय फिल्मों और गानों के नाम पर रखा गया है। इनमें से केवल एक आईडी का नाम हमजा अफरीदी है, सिर्फ यह दिखाने के लिए कि इसे पाकिस्तान से बनाया गया है।
चौधरी ने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड टीम को धमकी देने के प्रयास अगस्त में शुरू किए गए थे जब तहरीक-ए-तालिबान के पूर्व प्रवक्ता के नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट ने पोस्ट किया था कि आईएसआईएस-के सितंबर में आने पर टीम को निशाना बनाने जा रहा था।
बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी आगामी पाकिस्तान दौरे को सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द करने का ऐलान कर दिया है। टी 20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को लगातार दो सीरीज रद्द होने से भारी नुकसान हुआ है।