भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर न्यूजीलैंड को भारत पर जीत दर्ज करनी है तो उन्हें 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचना होगा।
भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर अभी तक चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य वेस्टइंडीज ने 1987 में हासिल किया था। उस दौरान विव रिचर्ड्स की कप्तानी में विंडीज टीम ने 276 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया था। अगर न्यूजीलैंड 284 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहती है तो कीवी टीम वेस्टइंडीज का 34 साल का रिकॉर्ड तोड़ेगी।
बात मुकाबले की करें तो भारत ने पहली पारी में श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर 345 रन बनाए थे जिसके सामने न्यूजीलैंड पहली पारी में 296 रनों पर सिमट गई थी। भारत की ओर से उस दौरान अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 5 विकेट चटकाए थे।
49 रनों की बढ़त को मजबूत करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। 51 रन पर टीम अपने प्रमुख 5 बल्लेबाज खो बैठी थी। तब अय्यर ने 65, अश्विन ने 32, साहा ने 61* और अक्षर पटेल ने 28* रन की पारी खेलकर टीम को 234 रन तक पहुंचाया।