भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra wins Gold) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 100 साल के इंतजार को खत्म करते हुए भारत को एथलेटिक्स में ओलंपिक मेडल दिला दिया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में ही ये दूरी तय की. नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में ही 87.03 की दूरी तय कर नंबर 1 पर जगह बना ली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले थ्रो में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया.
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. फाइनल में कोई भी खिलाड़ी नीरज के आस पास भी नहीं पहुंच पाया. एक समय था, जब नीरज 80 मीटर तक नहीं फेंक पा रहे थे तो ऐसे में एक अनजान शख्स ने उन्हें कहा था कि भारत की इज्जत बचा लो.
अनजान शख्स की बात सुनकर घबरा गए थे नीरज
बात जुलाई 2017 की एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के समय की है. उस दौरान नीरज चोपड़ा 80 मीटर के मार्क को भी पार नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में एक शख्स ट्रैक पर नीरज के पास गया, जो दिखने में अधिकारी जैसा लग रहा था और उन्होंने कहा कि भारत की इज्जत बचा लो. इससे नीरज थोड़े घबरा गए.
उन्होंने उस समय दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं जानते थे कि अजनबी को कैसे जवाब दें. हालांकि इसके बाद नीरज ने इस इवेंट में 85.23 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद नीरज ने कमाल कर दिया. 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स, डायमंड लीग, एशियन गेम्स में गोल्ड जीता और अब उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीत लिया है. वह ओलंपिक चैंपियन बन गए हैं.