वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूर्वांचल के दौरे पर हैं. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम है और इसे मिशन यूपी 2022 के रूप में देखा जा रहा है. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी जाएंगे और 5 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ की भी शुरुआत करेंगे.
ढाई हजार नए बेड्स हुए तैयार: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हजार नए बेड्स तैयार हुए हैं, 5 हजार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोजगार के नए अवसर बने हैं. इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है. यूपी और पूर्वांचल में आस्था, अध्यात्म और सामाजिक जीवन से जुड़ी बहुत विस्तृत विरासत है. इस विरासत को स्वस्थ, सक्षम और समृद्ध उत्तर प्रदेश के भविष्य के साथ भी जोड़ा जा रहा है.’
पीएम मोदी ने 9 मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर में आयोजित एक कार्यक्रम से सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2329 करोड़ रुपये है.