नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वेटिकन पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोविड, सामान्य वैश्विक परिदृश्य और शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच यह पहली बैठक थी।सूत्रों ने बताया कि पोप फ्रांसिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात गर्मजोशी भरी रही। दोनों के बीच बैठक 20 मिनट के निर्धारित समय से अधिक एक घंटे तक चली। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस ने धरती को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जलवायु परिवर्तन से लड़ने और गरीबी को दूर करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत की यात्रा के लिए आमंत्रित भी किया।