मिजोरम-असम सीमा संघर्ष के बाद तनाव बढ़ता ही जा रहा है। असम सरकार ने छह पुलिसवालों की मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिसवालों को मारने के आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों को पांच लाख रुपये इनाम की भी घोषणा की गई है। असम पुलिस ने सीआईडी की एक टीम राज्यसभा सदस्य वनलालवेना से पूछताछ के लिए भी रवाना की है।
असम पुलिस के विशेष डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि असम पुलिस के छह जवानों के मारे जाने के मामले में धोलाई पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 120 बी, 447, 336, 379, 333, 307, 302 के तहत केस दर्ज किया गाय है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट और पब्लिक प्रापर्टी डैमेज एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
राज्यसभा सदस्य की संदिग्ध भूमिका का आरोप
असम के विशेष डीजीपी जीपी सिंह ने बताया कि राज्यसभा सांसद वनलालवेना (K.Vanlalvena) की इस घटना में संदिग्ध भूमिका उजागर हो रही है। एक इंटरव्यू में इस बात का पता चला है। असम सीआईडी के अधिकारियों सहित पुलिस की टीम उनसे पूछताछ के लिए रवाना कर दी गई है।