टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में पहला पदक आ गया है. भारतीय महिला वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को पहला पदक दिलाया. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता. वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली मीराबाई भारत की दूसरी महिला हैं. इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने कांस्य पदक जीता था. मीराबाई की इस सफलता पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.
मीराबाई चानू के पदक जीतते ही राष्ट्रपति ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारोत्तोलन में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक तालिका की शुरूआत करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई.’
वहीं प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘इससे सुखद शुरूआत के लिए आशा नहीं की जा सकती थी. भारत उत्साहित है. मीराबाई का शानदार प्रदर्शन. भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है.’
49 किलोग्राम कैटेगरी में मीराबाई चानू ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. स्नैच में मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 89 और क्लीन और जर्क में दूसरे प्रयास में 115 किलो वजन उठाया. इस स्पर्धा का स्वर्ण चीन की जीहोई होउ ने जीता है.