प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में चंडीगढ़ के छोले-भटूरे विक्रेता की प्रशंसा की। बता दें की चंडीगढ़ के संजय राणा साइकिल पर छोले-भटूरे बेचते हैं और वो टीका लगवाने वालों को मुफ्त में छोले भटूरे खिलाते हैं।
मन की बात में पीएम मोदी ने संजय की तारीफ करते हुए कहा, ‘चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में संजय राणा जी एक फूड स्टॉल चलाते हैं और साइकिल पर ‘छोले भटूरे’ बेचते हैं।’ मोदी ने कहा कि राणा की बेटी रिद्धिमा और भतीजी रिया ने उन्हें टीका लगवाने वालों को मुफ्त में ‘छोले भटूरे’ देने का सुझाव दिया था।’
उन्होंने कहा, ‘एक दिन उनकी बेटी रिधिमा और भतीजी रिया उनके पास एक विचार लेकर आईं। दोनों ने उनसे कहा कि जो लोग कोविड का टीका लगवाते हैं, उन्हें मुफ्त ‘छोले भटूरे’ दें। वह खुशी-खुशी इसके लिए तैयार हो गए।’
मोदी ने कहा, ‘संजय राणा जी के ‘छोले-भटूरे’ का मुफ्त स्वाद लेने के लिए आपको दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीका लगवाया है। जैसे ही आप उन्हें टीकाकरण संदेश दिखाएंगे, वह आपको स्वादिष्ट ‘छोले भटूरे’ दे देंगे।’
उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, ‘कहा जाता है कि समाज की भलाई के लिए काम करने के वास्ते सेवा और कर्तव्य की भावना की आवश्यकता होती है। हमारे भाई संजय इसे सही साबित कर रहे हैं।’