जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर होने वाले एक बड़े आत्मघाती हमले को टाल दिया है । ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के आतंकी फिलहाल कुलगाम में एक 5 मंजिला इमारत में फंसे हुए हैं।
रिपब्लिक टीवी को सूत्रों ने बताया है कि सीआरपीएफ के जवानों को मामूली चोटें आई हैं। अभी जारी मुठभेड़ में कुलगाम के एसपी और कासमीर घाटी के आईजीपी भी शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार दोपहर करीब 2:50 बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। कश्मीर घाटी के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार के मुताबिक, आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर फायरिंग की थी। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, उन्होंने बताया कि फिलहाल आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और मुठभेड़ अभी भी जारी है।
आईजीपी विजय कुमार ने कहा, ‘जिन आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला करने की कोशिश की थी, वे फिलहाल एक इमारत में फंस गए हैं। नेशनल हाईवे पर हमले को नाकाम कर दिया गया है।’
जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच वर्तमान में चल रहे मुठभेड़ अभियान के बारे में बताते हुए आईजीपी कुमार ने कहा कि बीएसएफ पर गोलीबारी की सूचना के बाद, सुरक्षा बल तुरंत वहां पहुंच गई थी। उन्होंने कहा, “पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।”
गौरतलब है कि बीएसएफ के काफिले पर यह आतंकी हमला ऐसे समय में हुआ है जब स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। आगे की जानकारी पुलिस के द्वारा समय-समय पर दी जाएगी।