एक्ट्रेस राखी सावंत ने लखनऊ के उस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर एक कैब ड्राइवर को पीटती नजर आ रही है। राखी ने ड्राइवर को सपोर्ट करते हुए उस लड़की को फटकार लगाई है और साथ ही, उसे एक चैलेंज भी दे डाला है। उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘वो ड्राइवर मेरा भाई था, उस लड़की की तो।’
राखी सावंत ने किया लखनऊ वायरल वीडियो पर रिएक्ट
डांसर राखी सावंत ने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी नाराज दिख रही हैं। वह कहती हैं- “लड़की है तो फायदा उठा लेगी। बेकसूर को मारेगी। ड्राइवर को पकड़ पकड़ कर मारा है। तुझे कराटे खेलने का इतना शौक है तो मेरे भाई द ग्रेट खली के साथ आकर दो-दो हाथ कर। तू नया-नया कराटे सीखी है तो क्या बेकसूर को मारेगी। आ मेरे सामने आ, मैं तेरी टांग-हाथ तोड़ दूंगी। बेकसूर इंसान और ड्राइवरों को क्यों मारती है, शर्म आनी चाहिए। खली का एक हाथ पड़ेगा तो गिर जाएगी। लड़कियों के लिए कानून बनाया गया है तो उसका फायदा मत उठा। शर्म आनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि “अगर लड़के ने कुछ गलत नहीं किया तो लड़कियों को कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। मैं देश की जनता से प्रार्थना करती हूं कि जिस ड्राइवर को लड़की ने मारा है उस ड्राइवर को हम सब प्यार दें और सम्मान करें। ये बंदा मेरा भाई है और किसी लड़की को ऐसी दादागिरी करने का हक नहीं है कि किसी को भी बीच सड़क पर मारे। अगर तुझे इतना ही लड़ने का शौक है तो बॉर्डर पर जा लड़। चाइना वालों से लड़।”
क्या है लखनऊ वायरल वीडियो केस?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बीच सड़क पर एक लड़की एक कैब ड्राइवर को सबके सामने थप्पड़ पर थप्पड़ बजाए जा रही थी, जबकि वहां खड़े लोग और पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने सब देख रहे थे। अब उस लड़की के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है।
वही इस मामले में चार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस इंस्पेक्टर महेश दुबे, सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह समेत चार लोगों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ इनके खिलाफ विभागीय जांच चलाने के लिए भी आदेश दिया गया है। ये जानकारी सूत्रों ने दी है। इसके साथ ही मामलों बंथरा इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया है।