कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच बातचीत हुई है। सीएम पहले अचानक प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं ‘दीदी’ बनकर बात करने आईं हैं। वह संकट के समाधान के लिए आखिरी कोशिश कर रहीं हैं।
सीएम के इस पहल का असर हुआ है। शनिवार शाम को करीब 30 डॉक्टर उनके आवास पर पहुंचे। डॉक्टरों और मुख्यमंत्री के बीच बैठक के लिए स्वास्थ्य मंत्री और सीनियर अधिकारियों को बुलाया गया। इस बीच वीडियोग्राफी का पेंच फंसने के चलते बैठक शुरू होने में देर हो रही है। डॉक्टर अपने वीडियोग्राफर द्वारा बैठक की वीडियो रिकॉर्ड कराए जाने की मांग कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को समझाया है कि सरकारी वीडियोग्राफिर वीडियो बनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद वीडियो डॉक्टरों के साथ शेयर किया जाएगा। इस मामले में सहमति नहीं बनने के चलते बैठक शुरू नहीं हो सकी।
इससे पहले आंदोलन कर रहे डॉक्टरों से ममता बनर्जी ने कहा कि वे कई रातों से सो नहीं पा रहीं हैं। क्योंकि डॉक्टर बारिश में सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। बता दें कि जूनियर डॉक्टर मंगलवार से राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। वे सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुरक्षा और ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में शीर्ष अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कहा- CM नहीं आपकी ‘दीदी’ के रूप में मिलने आई हूं
डॉक्टरों से विरोध प्रदर्शन समाप्त करने और काम पर लौटने का आग्रह करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मैं आपसे मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि आपकी ‘दीदी’ के रूप में मिलने आई हूं। मैं आपको आश्वासन देती हूं कि आपकी मांगों पर ध्यान दूंगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई करूंगी। संकट को हल करने का यह मेरा आखिरी प्रयास है।”
ममता ने कहा, “शुक्रवार को पूरी रात बारिश हुई। जिस तरह से आप यहां बैठे हैं, उससे मैं परेशान हूं। मैं पिछले 34 दिनों से रात-रात भर सोई नहीं हूं। आप सड़क पर हैं तो मुझे भी गार्ड की तरह जागना पड़ता है। मैं आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी। यह उत्तर प्रदेश नहीं है। उन्होंने एस्मा लागू कर दिया है और सभी तरह की हड़तालों और रैलियों पर रोक लगा दी है। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी। मैं डॉक्टरों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के खिलाफ हूं। मुझे पता है कि आप नेक काम करते हैं।”