बिहार में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं। कानून से बेखौफ बदमाश बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बीती रात कटिहार में अज्ञात बदमाशों ने शहर के मेयर को गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने कटिहार के नगर थाना क्षेत्र में संतोषी चौक के पास महापौर शिवराज पासवान पर ताबड़तोड़ गोलियों बरसा दी, जिससे मेयर की मौत हो गई। इस घटना को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मेयर शिवराज पासवान रात को कहीं से बाइक पर आ रहे थे। इसी दौरान संतोषी चौक के पास तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज सुन इकट्ठा हुए लोगों ने घायल अवस्था में मेयर पासवान को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
एडीजी जितेंद्र कुमार के मुताबिक, गुरुवार रात 9:15 बजे कटिहार में मेयर पासवान की हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई के बयान पर 11 नामजद अभियुक्तों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इसमें 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हो गई है। अन्य अभियुक्तों के लिए सर्च जारी है।
उधर, इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा, ‘बिहार में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। जिस तरह से मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई यह दिखाता है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। इसकी चिंता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होनी चाहिए।’
हालांकि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी बचकर नहीं जाएगा। यह राष्ट्रीय जनता दल का जमाना नहीं है। अगले 1-2 दिन में अपराधी पकड़े जाएंगे।