बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) दो दिनों के दौरे पर मणिपुर पहुंचे हैं। वहीं इस बीच अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए जेपी नड्डा का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मणिपुर दौरे का आज दूसरा दिन था और पूर्वोत्तर राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नड्डा की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं मणिपुर उन पांच राज्यों में शामिल है जहां विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2022 के आसपास होंगे। वहीं जेपी नड्डा ने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत गोविंदजी मंदिर में पूजा अर्चना से की थी और पूजा के बाद मणिपुर के सांसद लीशेम्बा सानाजाओबा के आवास पर जाकर जेपी नड्डा ने मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के दौरान जेपी नड्डा ने इंफाल में बीजेपी कार्यालय का भी उद्घाटन किया। जेपी नड्डा उत्लू गांव में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और पदाधिकारियों से मिलने के बाद बीजेपी अध्यक्ष एक जनसभा को भी संबोधित किया। जिसमें वो पूर्वी राज्यों में किए गए कामों की भी चर्चा कर सकते हैं।
इसके बाद आखिर में नड्डा सिटी कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 3.30 बजे अचीवर्स और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत की मणिपुर में 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में पहली बार अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाई।