देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानि की 7 अक्टूबर को सत्ता में अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पीएम मोदी की बधाई दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘राज्य और केंद्र सरकार के मुखिया के रूप में जन-सेवा के 20 साल पूरे करने मैं आज देश के सर्वोच्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल की गहराइयों से अनंत बधाई देता हूं।’
उन्होंने एक अन्य ट्विट में लिखा, ‘पीएम मोदी ने गरीबों के उत्थान और राष्ट्र की समृद्धि हेतु अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल देश को दुनिया के अग्रणी देशों की कतार में खड़ा किया, बल्कि भाजपा को भी ‘सेवा ही संगठन’ के रूप में प्रतिस्थापित कर अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई।’
राजनीति में इतने सालों की पारी करने पर जेपी नड्डा ने पीएम की तारीफ में कहा, ‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य और केंद्र सरकार के मुखिया के तौर पर 20 साल पूरे कर लिए हैं। जब वे गुजरात CM बने और 2014 में देश के प्रधान सेवक बने तो उन्होंने गरीबी के दर्द और गरीबों के आंसू पोंछने को अपने शासन का आदर्श सूत्र बना लिया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता और शक्ति, स्पष्ट दूरदृष्टि, अनुशासित जीवन तथा धैर्यशीलता से आजादी के 70 साल से विरासत में आ रही समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान हुआ है।’
वहीं पीएम इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी को लेकर कहा, ‘PM पर जब भी किसी ने झूठे आरोप लगाने चाहे, कटाक्ष करना चाहा, व्यक्तिगत आरोप लागए वे उतने ही ताकतवर होते चले गए। उससे वे और निखरकर बाहर आए हैं। उनको और काम करने की शक्ति मिली है।’
बता दें कि 2014 से 2019 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने के बाद पीएम मोदी ने मई 2019 को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक के अपने कार्यकाल के साथ गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री भी रहे हैं। उन्होंने 2014 और 2019 के चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व किया, दोनों मौकों पर पूर्ण बहुमत हासिल किया। पीएम मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने कई कल्याणकारी पहल की हैं।