कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा गया है। कश्मीर शुरू से प्रकृति प्रेमियों का फेवरेट जगह रहा है। कश्मीर में 90 के दशक से पहले कई फिल्मों की भी शूटिंग हुई है। बताते हैं, ये जगह राज कपूर के लिए फेवरेट फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन हुआ करता था, लेकिन 90 के दशक में आतंकवाद और हिंसा के कारण फिल्म निर्माताओं ने यहां आना बंद कर दिया। निर्माताओं ने खूबसूरत लोकेशन के लिए विदेशों का रुख करना शुरू कर दिया।
अब कश्मीर से आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35A के हट जाने के बाद घाटी के हालात बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य के विकास के लिए हिंदी फिल्म निर्माताओं को कश्मीर में फिल्म की शूटिंग के लिए प्रोत्साहित करने का कदम उठाया है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 5 अगस्त को राज्य के लिए नई फिल्म पॉलिसी लॉन्च किया है। मौके पर अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी भी मौजूद रहे। नई फिल्म पॉलिसी से अब कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग करना आसान होगा। इसके साथ प्रशासन इसके लिए निर्माताओं को कई और सुविधाएं भी देने की घोषणा की है। नई फिल्म पॉलिसी से कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल का निर्माण किया गया है। जिससे सभी निर्माताओं को शूटिंग के लिए परमिशन मिलेगी। इसके अलावा फिल्मों की शूटिंग बिना किसी रुकावट के हो इसके लिए राज्य में दो नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
नई फिल्म पॉलिसी में ये है खास
– नई फिल्म पॉलिसी के तहत जम्मू कश्मीर फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल स्थापित किया जाएगा।
– फिल्म निर्माताओं के लिए एक वेबसाइट तैयार की जाएगी। इसके माध्यम से सभी शूटिंग डेस्टिनेशन की जानकारी दी जाएगी।
– पहली, दूसरी और तीसरी फिल्म की शूटिंग के लिए भी फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी भी दी जाएगी।
– शूटिंग के लिए एयर स्ट्रिप्स के इस्तेमाल की इजाजत भी राज्य प्रशासन की तरफ से दी जाएगी।