अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज काबिज होता नजर आ रहा है। तालिबान ने अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया है। आतंकी संगठन के आगे मुल्क की सरकार ने घुटने टेक दिए हैं तो राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफा दे दिया है। अफगानिस्तान में बिगड़ते हालातों पर भारत नजर बनाए हुए है। भारत की ओर से अफगानिस्तान में फंसे हिंदू और सिखों की मदद का भरोसा भी दिया गया। इसको लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने केंद्र सरकार की प्रशंसा की है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे अपने आप पर गर्व है कि मैंने सभी ईंट-पत्थरों को झेला और सीएए के लिए आदर्श रूप से लड़ाई लड़ी। मैं पूरी दुनिया को बचाना चाहती हूं, लेकिन मुझे अपने घर से शुरुआत करनी होगी।’ उन्होंने लिखा, ”मोदी सरकार अफगानिस्तान के सभी हिंदुओं को भारत लाएगी। अफगान हिंदुओं को विमान से भारत लाकर भारत में शरण दी जाएगी।”
कंगना रनौत ने यह भी लिखा, ‘यह सच है कि अभी अफगानिस्तान को हमारी जरूरत है। वे सभी ड्रामेबाज जिन्होंने फिलिस्तीन के लिए रोना रोया, वे अफगानी मुसलमानों के क्रूर रक्तपात में शामिल हो रहे हैं। मैं हमारी सरकार को सीएए का प्रस्ताव देने और सभी हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनों, पारसियों, ईसाइयों और अन्य लोगों को रहने के लिए आशा और जगह देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। काश हम पूरे अफगानिस्तान को बचा पाते, लेकिन दान की शुरुआत घर से होती है। हम वहां सभी अल्पसंख्यकों को बचाने जा रहे हैं और किसी दिन हम दुनिया को भी बचाएंगे। अफगानिस्तान के लिए प्रार्थना।’
दरअसल, बीते दिनों भारत सरकार ने कहा था कि अफगानिस्तान से निकलने वाले हिंदू और सिख समुदाय के लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, ‘भारत सरकार ने पहले भी 380 से अधिक परिवारों को भारत आने में मदद की थी। अब भी अगर हिंदू और सिख समुदाय के लोग सुरक्षित निकलना चाहेंगे तो उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।’ इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में मौजूद भारतीयों के लिए जल्द से जल्द वापस देश लौटने की हिदायत को दोहराया था।
उधर, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच काबुल से 129 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान रविवार शाम दिल्ली पहुंचा। इन यात्रियों में काबुल में भारतीय दूतावास में तैनात राजनयिक और सुरक्षा अधिकारी और अफगानिस्तान के कुछ नेता भी शामिल थे। अफगानिस्तान की स्थिति पर निराशा व्यक्त करते हुए विमान में सवार एक महिला ने दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘दुनिया ने अफगानिस्तान को उसके हाल पर छोड़ दिया है। हमारे दोस्त मारे जा रहे हैं।’