भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने मंगलवार को 4 पाकिस्तानी और 18 भारतीय समेत कुल 22 यू-ट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया। भारत सरकार ने कहा कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और सार्वजनिक आदेश को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले कुल 22 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इन चैनलों के जरिए भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशों से रिश्ते व लोक आदेश के बारे में झूठी जानकारी दी जा रही थी। मंत्रालय ने इसके अलावा 4 ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट व एक न्यूज वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, पिछले साल फरवरी में आईटी नियम 2021 की अधिसूचना के बाद यह पहला मौका है जब भारत के YouTube न्यूज चैनलों पर कार्रवाई की गई है। ब्लॉक को लेकर जारी किए गए हालिया आदेश के आधार पर 18 भारतीय और 4 पाकिस्तान स्थित YouTube समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के साथ घनिष्ठ संबंध रखने के लिए विदेशी आधारित ‘पंजाब पॉलिटिक्स टीवी’ के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि चैनल पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान ‘सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने का प्रयास कर रहा था।’