Dubai International Airport (DXB) पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की गई है जिसकी मदद से उन्हें चेक इन प्रक्रिया में अधिक समय नहीं लगेगा। यात्रियों के लिए smart scanning system की सेवा उनकी कई सारी समस्याओं का समाधान करने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार अब यात्रियों को security checks पर अपने carry-on bags से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या बॉटल आदि को चेकिंग के लिए नहीं निकालना होगा।
बुधवार को की गई घोषणा
बुधवार को दो दिवसीय ‘International Conference on Policymaking: The Future of Ports’ के दौरान इस बात की जानकारी दी गई है।
Smart scanning system किस तरह करेगा मदद
Smart scanning system की मदद से security checks पर अपने carry-on bags से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या बॉटल आदि को चेकिंग के लिए अपने बैग से बाहर नहीं निकालना होगा। यह सिस्टम ऑटोमेटिकली सब कुछ स्कैन कर लेगा।
सभी bottles, liquids और electronic devices जिन्हें अनुमति दी गई है वह ग्रीन होंगे और जिन्हें अनुमति नहीं दी गई है वह रेड होंगे। स्कैनर से पास होने के बाद यात्री अपनी ट्रॉली उठा लेंगे।