अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के एक कथित सहयोगी तारिक अब्दुल करीम मर्चेंट उर्फ परवीन (Tariq Abdul Karim Merchant alias Parveen) को रविवार को ठाणे पुलिस (Thane police) ने रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह गिरफ्तारी उस मामले से संबंधित है जिसमें परमबीर सिंह (Param Bir Singh) भी एक आरोपी हैं। परवीन को ठाणे पुलिस को सौंप दिया गया है जो वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra police) द्वारा एक अन्य मामले में जेल में बंद है। जबरन वसूली के मामलों में ऐसी 4 FIR में परमबीर का नाम लिया गया है।
परमबीर भ्रष्टाचार मामले में सामने आया दाऊद का लिंक
सूत्रों के अनुसार, मामला कई शीर्ष IPS अधिकारियों से संबंधित है, जिन्होंने ‘परवीन को रिश्वत न देने पर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी थी’। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह तब से फरार हैं, जब बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को खारिज करने से इनकार कर दिया था, जिसकी वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस जांच कर रही है। कथित क्रिकेट सट्टेबाज सोनू जालान (Sonu Jalan) और व्यवसायी केतन तन्ना (Ketan Tanna) की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है जिसमें परमबीर सिंह, प्रदीप शर्मा, परवीन और 24 अन्य का नाम लिया गया है।
दरअसल, मई में दो सटोरियों सोनू जालान और केतन तन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के DGP (होमगार्ड्स) परमबीर सिंह पर ‘रंगदारी वसूलने और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने’ का आरोप लगाया था। IPL 2018 सट्टेबाजी रैकेट के आरोपी जालान को तत्कालीन ठाणे आयुक्त परमबीर सिंह ने क्रिकेट सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार किया था। सटोरियों ने आरोप लगाया है कि ‘सिंह और उनके सहयोगी प्रदीप शर्मा ने उन्हें सट्टेबाजी के मामलों में झूठा फंसाकर रंगदारी ली थी’।