आईपीएल 2021 के 38 वें मैच में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दोपहर में शुरू हो रहे इस मुकाबले में KKR के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुई है, लेकिन धोनी ने टॉस पर CSK के फैंस को झटका दिया है। RCB के खिलाफ जीत के हीरो रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि बैंगलोर के खिलाफ हुए CSK के पिछले मैच में ब्रावो ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे, जिसमें RCB के कप्तान विराट कोहली का विकेट शामिल था।
CSK vs KKR: दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन (Playing XI)
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (सी), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
एमएस धोनी ने टॉस के दौरान कहा कि ब्रावो को आज के मैच में मिस करेंगे। बता दें कि उनकी जगह CSK ने इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन को टीम में शामिल किया है।
CSK vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स पर दबदबा रहा है। अबतक खेले गए कुल 26 मैचों में CSK के नाम 16 जीत रही है। KKR को 9 मैचों में जीत नसीब हुई है जबकि एक मुकाबला बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ था। पिछली बार जब सीएसके और केकेआर अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले थे, तो इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम विजयी हुई थी।