अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर भारत सरकार ने एयर इंडिया (Air India) को निर्देश दिया है कि वो वहां पर फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विमान तैयार रखें। केंद्र सरकार ने काबुल भेजने के लिए एयर इंडिया को दो विमान तैयार रखने के लिए कहा है। इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी एयर इंडिया ने आपातकालीन संचालन के लिए चालक दल को तैयार कर लिया है।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि दिल्ली से काबुल जाने वाली एयर इंडिया के विमान का समय बदल दिया गया है। एयर इंडिया का विमान अब रात 8।30 बजे की जगह काबुल के लिए आज दोपहर 12।30 बजे उड़ान भरेगी।
काबुल पर तालिबान का कब्जा
भारत सरकार ये फैसला अफगानिस्तान में तालिबान की वजह से फैली अशांति की वजह से आया है। बता दें कि आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया है। जिसकी वजह से वहां पर रह रहे दूसरे देश के नागरिक अपने देशों को वापस जाने की जद्दोजहद में जुट गए हैं।
इस बीच खबर आई है कि तालिबान राज के डर से आज सुबह से ही काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोग जुट गए हैं और अमेरिकी सैनिकों ने एयरपोर्ट को अपने कब्जे में लिया है। सैनिकों ने भीड़ को काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग भी की।
अमेरिका ब्रिटेन समेत कई देशों के विमान काबुल से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए पहुंच रहे हैं, इसी कड़ी में ब्रिटेन ने अपने सैनकिों को वहां से निकालने के लिए अपनी सेना भेजी है। जो वहां से ब्रिटेन के नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश करेंगे।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का कब्जा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काबुल स्थित अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का कब्जा हो गया है। आतंकी संगठन तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राष्ट्रपति के अंदर भी प्रवेश कर चुका है। आपको बता दें कि तालिबान अफगानिस्तान का नाम बदलकर ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’रख सकता है।